You are here
Home > breaking news > बगैर मान्यता चल रहे 22 स्कूलों को बंद करने का नोटिस, बेसिक शिक्षा विभाग ने दी FIR दर्ज कराने की चेतावनी नहीं तो होगा मुकदमा

बगैर मान्यता चल रहे 22 स्कूलों को बंद करने का नोटिस, बेसिक शिक्षा विभाग ने दी FIR दर्ज कराने की चेतावनी नहीं तो होगा मुकदमा

Share This:

नरेश तोमर- (गाजियाबाद):

:-उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) ने बिना मान्यता चल रहे 22 स्कूलों (Schools) को नोटिस जारी किया है. बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों को तुरंत बंद करने का आदेश दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन स्कूलों में हजारों बच्चे पढ़ते है. उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो इसलिए स्कूलों को मान्यता लेने के लिए कहा गया है. विभाग ने कहा है कि अगर स्कूल जल्द से जल्द मान्यता नहीं लेते है तो उन्हें बंद कर दिया जाएगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि इसके बाद भी अगर स्कूल बिना मान्यता के चले तो उनके संचालकों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

गाजियाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन चौधरी ने बताया कि फिलहाल जिले में 22 ऐसे स्कूलों की पहचान की गई है जो बिना मान्यता के चलाए जा रहे थे. इन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है. जब तक स्कूल मान्यता नहीं लेते हैं तब तक इन स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में अगर कोई भी स्कूल संचालक फिर स्कूल खोलता है तो उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा.

शिक्षा विभाग स्कूलों को जल्द से जल्द मान्यता लेने के लिए कह रहा है. स्कूल ऑनलाइन मान्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके प्राप्त होने के बाद शिक्षण संस्थान को फिर से खोला जा सकता है।

गाजियाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह भी कहा कि भविष्य में भी ऐसे मामले न आएं, इसके लिए विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है. बता दें कि शिक्षा विभाग की जांच जारी है. विभाग अभी और ऐसे स्कूलों की पहचान में जुटा है जो बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं. ऐसे स्कूलों की पहचान करने के लिए एक टीम गठित की गई है. टीम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Top