You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बहराइच में मस्जिद में नवाज के लिए इकट्ठा हुए भीड़ को रोकने के लिए गई तो पलिस पर लाठी डंडों व पत्थर से हमला

बहराइच में मस्जिद में नवाज के लिए इकट्ठा हुए भीड़ को रोकने के लिए गई तो पलिस पर लाठी डंडों व पत्थर से हमला

Share This:

बहराइच NEWS

A.K.SINGH ——-: बहराइच में उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिसकर्मी बोडी थाना क्षेत्र एक मस्जिद में नवाज के लिए इकट्ठा हुए भीड़ को रोकने के लिए गई तो इस मस्जिद के मौलाना सहित जमा नमाजियों ने पुलिस पर  लाठी डंडों व पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।  कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार और मुस्लिम धर्मगुरु लगातार अपील कर रहे हैं कि घर में रहकर नवाज पढे और मस्जिद में इकट्ठा ना हो.
लेकिन उत्तर प्रदेश के बहराइच के बोडी थाना क्षेत्र स्थित एक मस्जिद में नमाज के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई जब पुलिस ने इन्हें मना किया तो इन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया .इसी जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी नमाज को रोकने पर पुलिस टीम पर हमले की घटना सामने आई है दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बॉडी थाने में तो कुछ पोलिकर्मियो पर इन लोगों ने जानलेवा हमला भी कर दिया। लॉकडाउन का उल्लंघन करने और पुलिस पर हमले पर ३२ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे केस में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है 
 


पुलिस पर डंडे से और पथरो से पथराव किया

दरअसल शुक्रवार की दोपहर में मस्जिद में सामूहिक नमाज पढ़ रहे लोगों से पुलिस की झड़प हो गई नवाजियों ने पुलिस पर डंडे से और पथरो से पथराव किया जिसके चलते पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट लगी है। घायलों को शिवपुरी के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया इस दौरान  नमाजियों को गिरफ्तार किया गया. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम  मौलाना शहीद, गुल्लू इरफान, सद्दाम, अनवर अली, मोहम्मद अतीक, मोहम्मद सईद, जाकिर ताज, मोहम्मद ताहिर, ननकऊ, लुकमान ,नफीस आदि लोग हैं उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिसकर्मियों पर हुई इस घटना की निंदा की साथ ही फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।  जिला अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आगे से बहराइच जिले में ऐसा ना हो उसके लिए सभी सावधानी बरती जाएं

Leave a Reply

Top