प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर देशभर के सरपंचों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान इस चर्चा में कोरोना वायरस से लेकर गांव में विकास के कार्यों पर सरपंच और ग्राम प्रधान से बात की थी और उनसे मालूम किया कि आप ही ग्राम पंचायत और गांव में कोरोना से किस तरह बचाव आप लोगो दुवारा किए जा रहे हैं। अपने स्तर पर और सरकारी स्तर पर किस तरह कोरोना बचाव के कार्य हो रहे हैं.
इसी बातचीत के दौरान पीएम ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की बात भी इशारो इशारो में कह दिया
केंद्र से 1रूपया चलता है तो केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं .प्रधानमंत्री मोदी संघ चर्चा के दौरान ग्राम प्रधान और सरपंचों ने करोना महामारी को रोकने के लिए गांव में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। इसके बाद पीएम मोदी ने सरपंच और प्रधान उसे केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा पीएम ने पूछे केंद्रीय योजनाओं का कैसा लाभ ले रहे हो और उनकी प्रतिक्रिया क्या है.*
उन्हें पूछा कि पहले लोग कहते थे कि केंद्र से 1रूपया चलता है तो केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं. आज 1 रूपया निकलता है तो सौ के सौ पैसे लाभार्थी खाते में पैसे जमा होते हैं की नहीं। पीएम ने यूपी के सरपंच से पूछा क्या आप गांव के लोग के पास पूरा पैसा पहुंचता हैी है सरे पैसे गरीबो के खाते में पहुंचते है। आपको याद होगा एक बार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक सभा में कहा था कि अगर दिल्ली से 1 रूपया चलता है तो गरीबों के पास मात्र 15 पैसे पहुंचते हैं.इसी दौरान प्रधानमंत्री ने गांव वालों को कहा कि आप बड़े बड़े लोगों के लिए प्रेरणा हो हिंदुस्तान के हर गांव और वासियों को मैं प्रणाम करता हूं. आप ने दुनिया को बहुत सरल शब्दों में मंत्र दिया कि गांव वालों को 2 गज दूरी बनाकर रखनी चाहिए। आपने ही दो गज काया की दूरी का मंत्र दुनिया को दिया है.