रिपोर्टर -अमित कुमार
बलिया यूपी ——-: कोरोना वायरस जैसे महामारी में आम लोगों का जीवन का गाड़ी धिरे हो गयी हैं। कही महंगाई तो काला बाजारी तंग हो गये हैं। प्रशासन के लोग भले ही इसके दावे कर रहे हैं की आल इज वेल मग़र सच्चाई कुछ और हैं।
बात करते हैं उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद की लॉक डाउन में समानो में ओवर रेटिंग पर मार्केट में समान बेचे जा रहे हैं । वहीं रोज़ मरा की चीज थाली से ग़ायब होती जा रहा हैं वहीं सिटी मजिस्ट्रेट का कहना हैं कि ऐसे दुकानदार पकड़े जाने पर होगी बड़ी कार्यवाही की बात कह रहे हैं। वही फ़ूड विभाग की कार्यवाही बलिया में संदिग्ध दिखाई दे रही हैं । और हालांकि पूरे बलिया शहर में सोशल डिस्टेंसींग का नज़ारा देखने को नहीं मिल रहा हैं।
शहर और गाँव के छूट के समय नाजारा कुछ अलग ही हैं वही कई दुकानों पर भीड़ ज़्यादा हो जा रही हैं । वहीं प्रशासन के लोग भीड़ वाले दुकानदारों पर प्रशासनिक डंडा चलाना शुरू कर दिया हैं। प्रशासन के लोग भीड़ वाले दुकान को चलना की कार्यवाही भी शुरू कर दी हैं।
इसी क्रम में बलिया नगर पालिका चेरमैन के भाई की दुकान को 5000 हजार का जुर्माना ठोका हैं। वही जिस तरह से योगी जी और मोदी जी महामारी में लोगों चिन्ता कर है वही सरकारी अमला कोरोना वायरस जैसे महामारी में पुलिन्दा बाध रह हैं। वही समाजसेवी लोग और कुछ संस्था के लोग असहाय और जरूरत लोगो सहायता कर रहे हैं।
सुरेश पाल – लॉक डाउन में समानो में ओवर रेटिंग पर मार्केट में समान बेचे जा रहे हैं
-छठ्ठू राम(समाज सेवी) पंकज सोनी(नगरवासी) मदन राम(नेता समाजवादी पार्टी बलिया
डॉ जैदी नगरवासी