RAHUL KUMAR ———-: कोरोना महामारी के मद्देनजर पुरे देश में लॉक डाउन है,और उत्तरप्रदेश में शराब के दुकाने बंद हे . इसी बीच यह सुचना मिल रही हे उत्तर प्रदेश में 3 मई से पहले शराब की दुकान खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इससे शराब पीने वाले शौकीनों को बड़ा झटका लग सकता है.
\
प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी के अनुसार प्रदेश में डिस्टलरी अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर के अलावा शराब और बीयर आदि के उत्पादन का काम शुरू कर दिया गया है परंतु सैनिटाइजर के अलावा शराब बीयर आदि की पैकिंग मार्केटिंग और बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
जब तक इस बारे में केंद्र और राज्य सरकार के अगले नए निर्देश नहीं आ जाते तब तक इनको खोलना मुश्किल है. अब इस प्रक्रिया को देखते हुए यही लगता है कि उत्तर प्रदेश में अल्कोहल की दुकानें 3मई के बाद ही खुलने के आसार हैं.