You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > देश के लॉक डाउन पर ” जमातियों ” का ग्रहण

देश के लॉक डाउन पर ” जमातियों ” का ग्रहण

Share This:

लॉक डाउन पर 14 अप्रैल तक वेट एंड वॉच की स्थिति में रहेगा स्वास्थ मंत्रालय प्रधान मंत्री द्वारा देश को कोराना संक्रमण से बचाने के लिए 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की गई जिसका देश की जनता ने पालन करते हुए काफी हद तक कोराना संक्रमण कम करने में कामयाबी पाई लेकिन दिल्ली के मरकज में हुई जमात से समूचे हिंदुस्तान में फैले कोराना पॉजिटिव लोगो ने सरकार सहित देश वासियों की जान संकट में डाल दी जिससे आज देश भर की राज्य सरकारें जमात में शामिल व उनसे संपर्क में आए लोगो को चिन्हित में जुटी हुई है जिसके चलते इन जमातियो ने काफी हद तक सफल होने वाले लॉक डाउन पर खतरे की घंटी बजा दी है

BAGPAT SE BAHGA CORONA POJATIV JMATI

जिस कारण देश की राज्य सरकारें अब केंद्र सरकार से 21 दिन के लॉक डाउन को आगे बढ़ाने की वकालत करने लगी है , देश वासियों को इन जमातियों के कारण एक और लॉक डाउन को आगे बढ़ने का खतरा बड़ा दिया है । प्रधान मंत्री द्वारा देश को कोराना संक्रमण से बचाने के लिए 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की गई जिसका देश की जनता ने पालन करते हुए काफी हद तक कोराना संक्रमण कम करने में कामयाबी पाई लेकिन दिल्ली के मरकज में हुई जमात से समूचे हिंदुस्तान में फैले कोराना पॉजिटिव लोगो ने सरकार सहित देश वासियों की जान संकट में डाल दी आज देश भर की राज्य सरकारें जमात में शामिल लोगो व उनसे संपर्क में आए लोगो को चिन्हित करने में जुटी हुई है जिसके चलते इन जमातियो ने सफल होने वाले लॉक डाउन पर खतरे की घंटी बजा दी जिस कारण अब देश की राज्य सरकारें अब केंद्र सरकार से 21 दिन के लॉक डाउन को आगे बढ़ाने की वकालत करने लगी है जिसके चलते देश वासियों को इन जमतियों के कारण एक और लॉक डाउन का सामना करना पड़ सकता है ।

पीएम मोदी की अपील

देश में कोराना संक्रमण के चलते लागू हुए 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद जनता द्वारा सफल करने से लॉक डाउन खुलने की चर्चा से देश वासियों ने कुछ राहत की सांस ली थी और देश से लॉक डाउन हटने की राह देखने लगी लेकिन जिस तरह से दिल्ली में आए जमाती पूरे देश में फ़ैल गए उससे सरकार की कोराना संक्रमण रोकने पर की गई मेहनत पर पानी फेर दिया इन परिस्थितियों के चलते जहां उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अविनाश अवस्थी ने कहा की “प्रदेश में जमातियों की वजह से पॉजिटिव केस में बढ़ोत्तरी हुई है लॉक डाउन खोलने पर अभी खोलने पर कुछ बोलना प्री मैच्योर होगा ” वहीं तेलंगाना के मुख्य मंत्री ने भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से लॉक डाउन को आगे बढ़ाने की अपील की है यही नहीं अब देश के ज्यादातर राज्य अब देश से जल्द लॉक डाउन हटाने के पक्ष में नहीं है जिसके चलते केंद्र सरकार प्रति दिन कोराना संक्रमण की समीक्षा करते हुए लॉक डाउन को कई चरणों में हटाने व तमाम प्रतिबन्ध लागू रखने के तहत कार्य कर रही है ।

तबलीगी जमात

बरहाल जिस तरह से दिल्ली में आए कोराना संक्रमित जमाती पूरे देश में फ़ैल गए, जिससे देश में प्रति दिन कोराना संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ रही है साथ ही देश में लगभग चार हजार कोराना संक्रमित लोगो में से 25% से अधिक जमाती है उससे यह बात तो साफ है कि अब केंद्र सरकार 14 अप्रैल तक लॉक डाउन हटाने के लिए वेट एंड वॉच की स्थिति रखेगी लेकिन बढ़ते कोराना संक्रमण के मामलों के चलते देश में अब लॉक डाउन हटने की राह आसान नहीं यह बात तो साफ है ।

विनय अग्रवाल , चंदौसी

Leave a Reply

Top