avdesh notiyal ——–: कोरोना राजधानी पुलिस की बड़ी तैयारी । फ़ोर्स जो जहाँ ड्यूटी पर है वही रहेगी,पुलिस लाइन से लेकर आवास में मूवमेंट रुकेगा।।सभी की व्यवस्था वही होगी जो जहाँ है। भोजन की भी होगी व्यवस्था ।संक्रमण न बढ़े के लिए dig देहरादून का फैसला।
dig अरुण मोहन जोशी बेवजह खुली।दुकान पर जमकर लगाई फटकार बोले सख्ती से हो बन्दी के आदेशों का पालन। न बोर्ड आखिर कैसे खुली दुकान।
कोरोना अपडेट जानकारी नही देने पर हरिद्वार में तीन लोगो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा।अब तक 2 मुकदमे कुल 5 के खिलाफ हुए दर्ज।डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने दी जानकारी
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगो की मांग है की नगर निगम देहरादून से आप सभी 100 वार्डो में फल-सब्जी ठेले वालों को फोटोयुक्त पहचान पत्र गले में लटकाना अनिवार्य करें,कोई भी बगैर ID के फेरी वाला न निकले !कृपया अपनी राय इन्बॉक्स में मोबाइल नम्बर व वार्ड नम्बर के साथ अवश्य दें।।