You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > डीएम- एसएसपी ने भूखे बंदरों को खिलाएं चने ।लोगों से अपील की कि बेजुबानों का भी ख्याल रखें।

डीएम- एसएसपी ने भूखे बंदरों को खिलाएं चने ।लोगों से अपील की कि बेजुबानों का भी ख्याल रखें।

Share This:


बदायूँ,
ASHU BANSAL ——-: पूरे देश में लॉक डाउन के चलते इंसान अपने-अपने घरों में कैद होकर रह गया है वही जानवरों की बहुत दुर्दशा हो रही है । भूख से बेहाल जानवर जान गवा रहे हैं । कई जनपदों में बंदर एवं कुत्तों की भूख से मौत होने की खबरें आ रही है। इस सबके बीच बदायूं के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने भूखे बंदरों को गुड़ व चना खिलाकर मानवता की मिसाल पेश की है।


आज दोपहर लाॅकडाउन का जायजा लेकर लौट रहे डीएम एवं एसएसपी को बंदरों का झुंड दिखाई दिया, जिसे देखकर दोनों अधिकारियों को उन पर दया आ गई और उन्होनें बंदरों को चने खिलाए ।
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने जनता से अपील की कि मानव सेवा के साथ-साथ बेजु़वानों की सेवा करना भी मानव कर्तव्य है इसलिए इन भूखे जानवरों को भी खाने के लिए कुछ अवश्य दे दिया करें।

Leave a Reply

Top