You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > जमात,मजलिस,ज्यारत ,जलसे में शामिल लोग 3 दिनों में करायें स्क्रीनिंग वर्ना होगी FIR-डीएम कुमार प्रशांत

जमात,मजलिस,ज्यारत ,जलसे में शामिल लोग 3 दिनों में करायें स्क्रीनिंग वर्ना होगी FIR-डीएम कुमार प्रशांत

Share This:

तबलीगी जमात के बाद फैले कोरोना वायरस से सख्त हुआ प्रशासन।

बदायूँ,
दिल्ली स्थित निजामामुद्दीन मैं तबलीगी जमात मैं हुए कार्यक्रम के दौरान फैले वैश्विक महामारी कोरोना वायरस
के बाद जनपद बदायूं के जिलाधिकारी ने 12 मार्च के बाद बदायूं आए उन सभी लोगों की तीन दिन के अंदर स्क्रीनिंग कराने के आदेश दिए हैं जो किसी भी प्रकार के मजलिस, जमात, जलसा, ज्यारत, सत्संग आदि में शामिल हुए हैं।

जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में हुए कार्यक्रम के दौरान फैले कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद बदायूं के सभी ऐसे व्यक्तियों को आदेशित किया जाता है । जो भी व्यक्ति 12 मार्च 2020 के उपरांत देश अथवा विदेश के किसी भी शहर में हुए बड़े धार्मिक कार्यक्रम मजलिस पब्लिक जमात मरकज जियारत, सत्संग आदि में शामिल होकर वापस बदायूं आए हैं ।

उन्होंने कहा कि आने वाले 3 दिन 4, 5 वा 6 अप्रैल 2020 को ऐसे सभी लोग जिला चिकित्सालय बदायूं में अपनी स्क्रीनिंग हेतु उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी जानकारी मिलती है कि बाहर से आए हुए व्यक्तियों ने अपनी स्क्रीनिंग नहीं कराई है जिसके कारण बाद में उनके माध्यम से संक्रमण फैलता है तो उनके एवं उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध महामारी अधिनियम 1897 के अंतर्गत भारतीय दंड विधान की धारा 188 एवं अन्य लोगों की जान खतरे में डालने की आईपीसी की सुसंगत धाराओं में जनसामान्य में कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलाने के आरोप में विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
आशु बंसल,बदायूँ hind news tv

Leave a Reply

Top