बदायूँ,
उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य को लेकर जिला प्रशासन बहुत सतर्क है । बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। स्कैनिंग जिला अस्पताल की टीम द्वारा जिले में प्रवेश करने वाले प्वाइंटों पर की जा रही है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने जिला प्रशासन काफी सजग है और इसी के मद्देनजर जिले में दिल्ली व दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग कर रहा है। इसके लिए प्रशासन ने जिले के हर प्रवेश प्वाइंटों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की है। जहां जिला अस्पताल की टीम बाहर से आ रहे लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर रही है।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है, लेकिन बावजूद इसके रोजी रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों मे गये स्थानीय लोग भारी संख्या में वापस अपने घरों को लौट रहे हैं. जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क है।
बदायूँ के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि मुख्य रूप से दिल्ली, नोएडा ,और गाजियाबाद से लोग यहां पहुंच रहे हैं. हमारे जनपद में वहां से आने के लिए दो पॉइंट हैं। एक थाना जरीफनगर पड़ता है दूसरा थाना फैजगंज बेहटा यह दोनों जगह मेडिकल की टीम एवं पुलिस की टीम मुस्तैदी से लगी हुई है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने जिले में प्रवेश करने वाले प्वाइंटों पर टीमें बनाकर इन की मेडिकल जांच शुरू करवा दी है। जिले में घुसने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। इसके अलावा उनकी अन्य मेडिकल जांच भी टीम द्वारा की जा रही है। साथ ही जिला प्रशासन इनके खाने-पीने और इनको गंतव्य तक पहुंचाने की भी व्यवस्थाएं कर रहा है. जिले में अभी तक 24 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से 22 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । शेष दो की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
आशु बंसल,बदायूँ HIND NEWS TV