SUDHANSU — करोना वायरस के कारण देश ही नहीं दुनिया भर में दहशत का माहौल है. कोरोना महामारी से बचने के लिए चाइना,इटली ,अमेरिका, वह यूरोप के देश तो बुरी तरह घबराए हुए हैं, और सबसे ज्यादा कोरोना से मौत के इन्हीं देशों में आ रहे हैं. भारत भी इस महामारी से अछूता नहीं है भारत के सभी राज्यों को लॉक डाउन कर दिया गया है. महामारी का आलम यह है कि कल शाम से सभी राज्यों के सभी जिलों को सील कर दिया गया. है जहां आरपीएफ और पीएसी को लगया गया है
करोना जैसी महामारी से लोग कैसे कैसे परेशान है इसी कि एक बानगी यूपी के सीतापुर जिले मैं एक गांव को भुगतना पड़ रही है। दरअसल इस गांव का नाम करोना है, महामारी का रूप ले चुके इस वायरस से उत्तर प्रदेश का यह गांव बेहद परेशान है. हालांकि कोरोना वायरस से करोना गांव का कोई लेने लेना-देना नहीं है. फिर भी यहां के लोग मुश्किलों में है और अपने पड़ोसी गांव वह अन्य जगहों पर भेदभाव का सामना कर रहे हैं.यूपी के मुख़्यमंत्री योगी से अपने गांव का नाम बदलने की गवहार लगयी है।
गांव वाले बताते हैं कि जब से यह बीमारी फैली तब से भी तब से ही लोग हमारे साथ भेदभाव कर रहे हैं. गांव का एक निवासी कहता है कि जब हम किसी को कहते हैं कि हम कोरोना से है तो वह हम से दूरी बनाने लगते हैं। दूसरे लोग यह नहीं समझते कि हम अपने गांव का नाम ले रहे हैं. अच्छी खबर यह है कि इस गांव में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है. बस जो भेदभाव झेलना पड़ रहा है उससे यह गांव के निवासी दुखी और परेशान है उसका कारण इन के गांव का नाम कोरोना गांव है।