यूपी के गोरखपुर से लोकसभा सांसद योगी आदित्यनाथ थे, लेकिन योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर के सासंद की गद्दी खाली हो गई थी, जिस वजह से 11 मार्च को गोरखपुर में वोटिंग हुई, गोरखपुर के साथ फूलपुर में भी लोकसभा उपचुनाव की वोटिंग हुई। इस उपचुनाव में सभी पार्टियों ने जीत के लिए अपनी जी जान से कोशिश की, आज उसी कोशिश का नतीजा आने जा रहा है। सुबर 8 बजे से गोरखपुर में वोटों की गिनती शुरु हो गई । शुरुवाती रुझान को देखते हुए सपा भाजपा से आगे चल रही है। बीजेपी को इस बार गोरखपुर में 49 प्रतिशत वोटिंग हुई है । जबकि फुलपुर में बीजेपी को 38 प्रतिशत वोटिंग हुई है ।