ashis kumar singh —- ग्राम विकास अधिकारी की नियुक्ति में धांधली का मामला बहुत पहले सामने आया था। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम विकास अधिकारी की नियुक्ति के धांधली के मामले में इसमें आरोप है, कि इन जिलों के जिला विकास अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्राम विकास अधिकारी पद पर तैनाती के लिए 15 पूर्व सैनिकों की स्तुति उपरांत की गईथी। नियुक्ति में अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र का योग्यता एवं प्रशिक्षण कराते हुए नियुक्ति का आदेश निर्गत किया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब यह मामला देखा तो इस प्रकरण में आरोपी की जांच के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण लखनऊ को जांच अधिकारी नामित किया था. यही नहीं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पदस्थ अधिकारी के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. इस मामले पर पूरी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों में तैनात तत्कालीन आधा दर्जन वीडियो को निलंबन करने का आदेश दे दिया है.
निलंबन की गाज इन अधिकारियों पर गिरी बदायूं के जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार, शाहजहांपुर के डीडीओ सतीश प्रसाद मिश्रा, सिद्धार्थनगर के डीडीओ राजेंद्र प्रसाद, बालमपुर के गिरीश कुमार पाठक, लखीमपुर खीरी अरविंद कुमार ,कासगंज के डीडीओ स एन श्रीवास्तव ,इन लोगों पर मुख्यमंत्री की गाज गिरी है.प्रदेश में आगे भी अगर ग्राम्य विकास में कोई और भस्टाचार का मामला में और अधिकारयों पर भी गाज गिर सकती है