You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 31 मार्च तक यूपी सरकार छात्र छात्राओं के लिए चलायेगी विशेष अभियान

बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 31 मार्च तक यूपी सरकार छात्र छात्राओं के लिए चलायेगी विशेष अभियान

Share This:

उत्तर प्रदेश में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए. 15 फरवरी से 31 मार्च तक उत्तर प्रदेश की पुलिस ने एक विशेष अभियान प्रदेश में बोर्ड परीक्षा दे रहे.  लाखो की संख्या में छात्र छात्रों के लिए चलाया  है. इसके तहत बोर्ड परीक्षाओं में शामिल छात्र एवं छात्राओं को अपनी पढ़ाई के दौरान किसी भी तरह की रुकावट हो रही है.

आपको परीक्षा की तैयारी को रोकते है. तो  नंबर वन 112 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं

वह विवाह के दौरान बजने वाले डीजे का शोर गुल हो, या आपके आसपास किसी भी तरह की रुकावट हो.जो आपको परीक्षा की तैयारी को रोकते है.  तो अब आप इसके लिए आप उत्तर प्रदेश की हेल्पलाइन नंबर वन 112 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं. बच्चों की पढ़ाई के लिए पुलिस फौरन मौका ए वारदात पर पहुंचेगी। यही नहीं अगर पुलिस के समझाने पर भी संबंधित व्यक्ति द्वारा शोरगुल बंद नहीं किया जाता। तो उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी पुलिस करेगी।

सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से भी पुलिस की सहायता संबंधित छात्र ले सकता है

आप पुलिस की मदद 112 टोल फ्री नंबर पर फोन करके ले सकते हैं। या फिर सोशल मीडिया यह अन्य माध्यम से भी पुलिस की सहायता संबंधित छात्र ले सकता है. ध्वनि प्रदूषण के लिए पूरे प्रदेश में  राज्य सरकार एक अभियान चलाया जा रहा है.ताकि राज्य की छात्र छात्रायें अपनी बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर ला सके। 

पुलिस रेस्पॉन्स वहीकल को तत्काल मौके पर भेजा जाएगा,मौके पर जाकर ध्वनि प्रदूषण को बंद करने का निर्देश देगी

112 पर कॉल आते ही शिकायत दर्ज कर पुलिस रेस्पॉन्स वहीकल (pvr ) को तत्काल मौके पर भेजा जाएगा। पीवीआर मौके पर जाकर ध्वनि प्रदूषण को बंद करने का निर्देश देगी। तथा ऐसे व्यक्ति को चेतावनी देकर मौके पर ही छोड़ देगी। लेकिन ऐसे लोग और संस्थाएं या अन्य कोई कार्यक्रम जिनमें ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। जिससे बच्चे की पढ़ाई में व्यवधान पैदा हो रहा है। अगर वह व्यक्ति चेतावनी के बावजूद भी नहीं मानता तो उसके खिलाफ संबंधित थाना स्तर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को अच्छी सुविधा दे सकें

इस अभियान का उद्देश्य 15 फरवरी से 31 मार्च तक प्रदेश भर के बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को अच्छी सुविधा दे सकें।  प्रदेश प्रदूषण रहित बेहतर जीवनशैली को बढ़ा सके ऐसा प्रदेश सरकार का यह अभियान है। आगे भी प्रदेश  में अगर कोई संबंधित व्यक्ति प्रदूषण फैलाता है. उसके लिए भी इस तरह के अभियान और कानूनी कार्रवाई होती रहेगी।

Leave a Reply

Top