बलिया amit kumar –उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली अंतर्गत सराय भारती गाँव मे एक करोड़ 9 लाख रुपये के गबन के मामले में प्रधान समेत सात के खिलाफ कोतवाली रसड़ा में मुकदमा दर्ज किया।
एक करोड़ 9लाख रुपया से अधिक गबन के मामले में ग्राम प्रधान सहित सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज । वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही हैं।वहीँ डीपीआरओ कुछ भी कहने से भागते रहे।मीडिया से कैमरा बन्द करने की बात करने लगे।
ये रसड़ा विकास खंड के ग्राम सभा सरायभारती गांव में वर्ष 2016-17 से 2019-20 के मध्य कराए गए निर्माण कार्यों में कूट रचित तरीके से दस्तावेजों में हेराफेरी कर 10840760 रुपये गबन का था मामला हैं।
बद्री नाथ सिंह मुख्य विकास अधिकारी बलिया कहा की जो भी प्रधान इसमें ग़बन समलित होगा उस पर क़ानूनी कार्यवाही होगी और जल्द ही ग्राम सभा सरायभारती गांव प्रधान को जेल भेजा जायगा।
शशिकांत पाण्डेय(डीपीआरओ बलिया कुछ भी बोलने से बचे और मीडया से दुरी बनाये रखी शायद उनको जेल जाने का डर सता रहा हे।