21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन ऑस्टेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 से 15 अप्रैल के बीच होने जा रहा है । इसके लिए भारतीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन इस बार सरदार सिंह को टीम से बाहर रखा गया है, क्योकि सरदार सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम को अजमल शाह हॉकी टूर्नामेंट में पांचवे स्थान पर ही अपना कब्जा कर पाया था। आपको बता दें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम को पाकिस्तान, मलेशिया, इग्लैंड और वैल्स के साथ पूल बी में रखा गया है। मनप्रीत की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम 7 अप्रैल को पाकिस्तान के साथ मुकाबला करेंगी । 2010 और 2014 में भारतीय हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में उपविजेता रही है, लेकिन अभी तक भारत अपने राष्ट्रीय गैम हॉकी में गोल्ड मेडल जीतने में नाकाम रही है।