उत्तर प्रदेश के बलिया के सांसद और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त झूठ बोलने में महारत हासिल कर चुके हैं ।
पिछले दिनों सदन में प्याज के बढ़ते मूल्य पर बयान दिया था कि दिल्ली में भले ही किसी मूल्य पर प्याज मिलती हो पर बलिया में 20 रुपये किलो है ।जब कि बलिया में 60 रुपये किलो थी ।
आज फिर बलिया में बड़ा झूठ बोले ।
बलिया के फेफना विधान सभा ,सदर विधान सभा और बांसडीह विधान सभा मे हजारो एकड़ खेत की बुवाई नही हुई। इस कारण बाढ़ का पानी समय से न निकलना ।
आज भी हजारो एकड़ खेत मे धान की फसल सड़ी पड़ी है. जिसे किसान साफ कर रहे है. इज़्ज़त बचाने के लिए किसानों को नही मिला।अबतक बीमा की रकम और न ही होगी फसल की बुआई के पैसे मिले.आज किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी हे। सांसद ने कहा कोई भी खेत बुवाई से वंचित नही ।आप खुद देखिए तस्वीर सुनिए किसानों को ।
इतना ही नही भाजपा के ही वरिष्ठ नेता वंश नरायण राय ने भी किसानों का समर्थन किया ।
अब देखना है कि ऐसे झूठ बोलने वाले सांसद को देश के प्रधानमंत्री मोदी कब तक किसान की चिन्ता करेंगे।
उनके संसद छात्र के लोग ने कहा की इस इलाके के एक लोकगीत है कि सचिव, वैद्य ,गुरु तीन जो प्रिय बोलहि भय आस।राज ,धर्म,तन तीन का होही बेगिनास।और यह इस पर कितने खरे उतरे हे।