You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बरेली में महिला फरियादी को अफसरों के सामने सिपाही ने बेहरमी से पीटा

बरेली में महिला फरियादी को अफसरों के सामने सिपाही ने बेहरमी से पीटा

Share This:

महिला फरियादी

बरेली की तहसील मीरगंज में महिला फरियादी को अफसरों के सामने सिपाही ने समाधान दिवस पर बेहरमी से पीटा 

 बरेली –बरेली की तहसील मीरगंज में आयोजित समाधान दिवस में पहुंची  महिला फरियादी को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना भारी पड़ गया। एडीएम के सामने महिला  को सिपाहियों ने बाहर निकालने की कोशिश।बाद में किसी तरह वह वापस आकर पर बैठ गई तो उसे सिपाही ने महिला फरयादी को पीट दिया। सिपाही के पीटने के बाद महिला फरयादी के नाक से खून निकलने लगा। तहसील मीरगंज में आयोजित समाधान दिवस में आये इस द्रश्य  को देखकर अन्य फरियादी भी सकते में आ गए। इस मामले में पुलिस का ऐसा व्यवहार देखकर कोई फरयादी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

तहसील मीरगंज के बैरमनगर की रहने यह महिला सोनी देवी मंगलवार को  समाधान दिवस में शिकायत लेकर पहुंची थी। ह महिला फरयादी  अफसरों को अपना शिकायती पत्र देना चाहती थी। लेकिन उसे  इस सिपाही दुवारा रोक लिया गया। अफसरों के निर्देश पर महिला सिपाहियों ने सोनी को जबरन बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन वह तहसील के भवन में अफसरों के सामने जमीन पर बैठ गई। सिपाहियों ने उसे उठाने की जोर आजमाइश की। तभी महिला सिपाही ने सोनी को पीटना शुरू कर दिया। जिससे वह घायल हो गई, उसके नाक और मुंह से खून बहने लगा।

सोनी ने बताया कि, एक साल से जमीन का पट्टा को लेकर तहसील के चक्कर काट रही थी। लेखपाल उससे जमीन का पट्टा कराने के एवज में दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। साथ ही उसे अन्य व्यक्ति का पट्टा दे रहे हैं। सोनी ने अपनी शिकायती पत्र में बताया है कि उसके पट्टे का नम्बर 1945 है जो उसके नाम है। जबकि उसे दूसरे व्यक्ति का पट्टा दिया जा रहा है, जो नदी के पास है।

Leave a Reply

Top