जहाँ सजती हैं कच्ची शराब की मंडी वहाँ नहीं की जाती को कोई कार्यवाही
रिपोर्टर-अमित कुमार -बलिया
एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
-एक सच्चाई हैं कि कैमरे कभी झूठ नहीं बोलते जो आप को दिखाएगे तो आप देखकर चौक जायेगे । कई बार इसकी शिकायत हो चुकी हैं प्रशासन के लोग महज़ कोरम पूरा कर कारोबारियों को छोड़ देते हैं। जहाँ सजती हैं कच्ची शराब की मंडी वहाँ नहीं की जाती को कोई कार्यवाही यह फल-फूल रहा थाने की देख-रेख में ये कारोबार ये उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में एक गांव जहां खुलेआम लगती है कच्ची शराब की मंडी ,जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को नहीं है खबर नहीं। ये शाम होते ही 4:00 बजे सड़क पर कई जगह सज जाती हैं कच्ची दारू की दुकानें !बलिया के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के एक पुरवा में आजकल धड़ल्ले से कच्ची शराब की मंडी सज जाती है। इस पूर्वे का नाम है भैया जी की बारी बताया जाता हैं। बता दें कि इस पूर्वे की लगभग आबादी 500 की है जिसमें बिंद और मल्लाह जाति के लोग निवास करते हैं । आजकल इन लोगों का मुख्य पेशा कच्ची दारू बनाना और बेचना हो गया है । बलिया में दया छपरा और रेवती के बाद यह क्षेत्र कच्ची शराब की सबसे बड़ी शराब की मंडी होती जा रही है । बांसडीह कोतवाली से महज कुछ किलोमीटर दूर इसकी मंडी रोज शाम को सजती है ।और पुलिस प्रशासन को इसकी भनक नहीं होती है तो यह निश्चित ही कह सकते हैं कि इसमें प्रशासन की मिलीभगत है । इनके बेचने का ,कार्य करने का तरीका भी बहुत ही अलग है ।आप इस समाचार में प्रस्तुत की गई वीडियो को देखकर ही अनुमान लगा सकते हैं कि यह दारू कैसे बेची जा रही है । नल के पास बैठकर महिला बाल्टी में पानी की जगह कच्ची दारू रखी हुई है तो कहि दुकानों में । उसको बेच रही है । आप हम उधर से गुजरेंगे तो यह समझेंगे कि यह महिला नल से पानी भर रही है लेकिन यह महिला पानी नहीं दारू रखी हुई है और लोगों को दारु बेच रही है वहीं गुमटी में कच्ची दारू रखी हुई है और यह देखिए कैसे बेची जा रही है । और दारु पीने के शौकीन आकर सब्जी की तरह से यहां दारू खरीदते हैं । जी हां यह बलिया जनपद की बांसडीह थाना कोतवाली के राजपुर ग्राम पंचायत का भैया जी का डेरा पुरवा है ,जहां सजती है रोज शाम को 4:00 बजे कच्ची शराब की मंडी ।इस संबंध में कमिश्नर आजमगढ़ से सवाल किया तो टूट-फूटा जबाब था इसकी शिकायत कई जगहों पर ग्रामीणों द्वारा की गयीं हैं रटा-रटाया जबाब रहता हैं ?इस कारोबार में कई सफ़ेद पोशों हाथ होने के कारण पुलिस कार्यवाही करने में कतराती हैं।यह बड़ा सवाल हैं इन कच्ची शराब बनाने वाले कारेबारियो लग़ाम लगा पायेगी ये समय ही बतायेगा।बाईट-कमिश्नर आजमगढ़बाईट-ग्रामीण