अमित कुमार, बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के सिकंदरपुर थाना पर तैनात दो सिपाही शनिवार की देर शाम खरीद दरौली घाट के तरफ गश्त के दौरान बाइक सहित असंतुलित होकर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
एक्सीडेंट की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र को दी। जिसके बाद दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया गया। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल से भी उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया। बेहतर इलाज के लिए मऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सिपाही प्रभाकर यादव उम्र 34 व सुशील यादव उम्र 35 गश्त कर रहे थे। शनिवार की रात खरीद दरौली घाट के तरफ से वह बाइक से वापस आ रहे थे। इसी दौरान बाइक असंतुलित होकर खाई में गिर गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र ने दोनों को सीएससी सिकंदरपुर ग्रामीणों के सहयोग से पहुंचाया जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन उनके बेहतर इलाज के लिए मऊ भेजा गया जहां इलाज के दौरान शुशील की मौत हो गई वही प्रभाकर का इलाज चल रहा है जैसे ही घटना की जानकारी विभागीय लोगों को हुई हड़कंप मच गया वही साथी सिपाहियों में शोक की लहर दौड़ गई।