नरेश तोमर, कांग्रेस महासचिव प्रिया गांधी लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के जिस नेता के साथ उसकी स्कूटी पर बिना हेलमेट के निकली थी उसका पुलिस ने चालान कर दिया है। लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका प्रियंका गांधी बिना हेलमेट स्कूटी पर पूर्व कांग्रेसी विधायक धीरज गुर्जर के साथ स्कूटी से जा रही थी। दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना था।
आपको बता दें कांग्रेसी महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी के परिजन से मिलने गई थी। इसी दौरान लखनऊ पुलिस ने उनको धारा 144 लखनऊ में लागू होने कारण प्रवेश करने से मना कर दिया था। इसी दौरान प्रियंका गांधी ने वहां के पुलिस पर आरोप लगाया कि उनको पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी के परिजनों से मिलने नहीं दिया गया और स्थानीय पुलिस द्वारा उनको सड़क पर गिरा दिया गया जो बाद में वहां के एक अधिकारी ने सिरे से खारिज कर दिया। उनकी सिक्योरिटी में उस समय तैनात सीओ ने बताया था कि प्रियंका गांधी के साथ कोई बदसलूखी नहीं की गई। लखनऊ पुलिस ने पुलिस चालान में गाड़ी मालिक का नाम राजदीप सिंह और ड्राइवर धीरज गुर्जर लिखा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए थे और गुर्जर का चालान काटने की मांग की थी। लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने 5 आरोप में चालान काटा है। इनमें बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने, यातायात नियम का उल्लंघन करने, नंबर प्लेट या फैकल्टी नंबर प्लेट नहीं होने, खतरनाक रूप से वाहन चलाने और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के आरोप शामिल हैं। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 6100 का चालान काटा है।