नरेश तोमर, महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार में विवाद की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल के पहले विस्तार से पहले ही गठबंधन में विवाद बढ़ता दिख रहा है। कांग्रेस मंत्रिमंडल में अपनी स्थिति से नाखुश है। वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि इस विस्तार में एनसीपी के कोटे से अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
राज्य कांग्रेस के प्रमुख और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी उद्धव सरकार में दिए गए विभागों से नाखुश है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उम्मीद कर रहे हैं कि कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को दो से तीन विभाग और देने की इच्छा पर विचार करें। सूत्रों के अनुसार पार्टी ग्रामीण विकास-कृषि और दूसरा आवास और उद्योग मंत्रालय की मांग कर रही है। थोराट ने कहा कि 30 दिसंबर को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में अगर हमें अतिरिक्त पोर्टफोलियो मिलते हैं तो कांग्रेस खुश होगी। हमें अपने कई नेताओं और विधायकों को पद देने हैं, ऐसे में हमें अधिक विभागों की आवश्यक्ता है। लेकिन, यह पूरी तरह से मुख्यमंत्री पर निर्भर है क्योंकि वही हमारे गठबंधन के नेता हैं।