आशु बंसल- यूं तो पुलिस पर तमाम तरह के इल्जाम लगते रहते है हैं लेकिन आज खाकी एक प्रसूता के लिए देवदूत बनकर सामने आई ।
थाना अलापुर क्षेत्र के ककराला कस्बा की एक प्रसूता को प्रसब पीड़ा हुई तो उसको परिजन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुच।लेकिन पूरा का पूरा स्टाफ अस्पताल में ताला डाल कर गायब था। परिजनों ने मामला प्रभारी सीएमओ मंजीत सिंह के संज्ञान में पहुचाया तो उन्होंने
दोषियों पर कार्यवाही करने की बात की और कहा कि प्रसूता को 108 या 102 के द्वारा महिला अस्पताल ले आओ।महिला के पति ने जब एम्बुलेंस कर लिए संपर्क किया तो उसको एम्बुलेंस नसीब नही हुई जबकि उस समय यूपी 41 जी 3497 और यूपी 24 जी 1339 अस्पताल पर खड़ी हुईं थीं लेकिन दोनों चालको के नंबर भी बंद थे।इसको संयोग ही कहा जायेगा कि उस समय ककराला पुलिस चौकी पर सीओ दातागंज सतेंद्र सिंह,ईओ ककराला रामसिंह और अलापुर थाना प्रभारी केजी शर्मा वहां मौजूद थे ।उन्हें जब मामले की जानकारी हुई तो मानवता की मिसाल कायम करते हुए अपनी कार से गर्भवती महिला को जिला अस्पताल पहुँचवाया।
इस बारे में अलापुर थाना निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि कस्वे की ही एक प्रसूता को प्रसव के लिए सीएचसी पर लाया गया था लेकिन वहां उसको स्टाफ नही मिला और उसको एम्बुलेंस की सुविधा भी नही मिली तो हमने उसको अपनी कार से जिला महिला चिकित्सालय पहुँचवाया है।जानकारी ली गई तो पता चला है कि महिला की हालत अब अच्छी है।
बदायू