You are here
Home > अन्य > ग्राम प्रधान ने आरोपों को किया खारिज

ग्राम प्रधान ने आरोपों को किया खारिज

Share This:

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बेरुआरबारी के धनवती ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक दिया था जिलाधिकारी कार्यालय पर घूस पेटिका के साथ पहुंचे ग्रामीणों का ग्राम प्रधान पर प्रधानमंत्री आवास और शौचालय के लिए घुस लेने का आरोप लगाया था, ग्रामीणों की माने तो प्रधान जी आवास के लिये 20000 और शौचालय के लिये 2000 घूस मांग रहा थे ये आरोप है कुछ ग्रामीणों का जिससे पीड़ित ग्रामीणो ने ग्रामप्रधान के खिलाफ घूस पेटिका लेकर विरोध प्रदर्शन किया था और जिलाधिकारी को शिकायती पत्रक दिया आवास और शौचालय में घूस लेने का यह मामला सुखपूरा थाना अन्तर्गत बेरुआरबारी के ग्राम सभा धनवती का है जहां ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी को ग्रामवासीयो ने दोबारा जांच कराने के लिए पत्रक दिया हैं।
पीड़ीत ग्रामीण ने पत्र लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर आये गये थे जहां उन्होंने कहा था कि आवास व शौचालय के नाम पर हम सभी से घूस की मांग प्रधान द्वारा की जा रही है। वहीं पत्रक के आधार पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को जांच करने के आदेश देते हुए एक सप्ताह के अन्दर जवाब मांगा है । वही आरोपी धनवती ग्रामप्रधान धनजी सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधानी का चुनाव नज़दीक आ गया हैं कुछ लोग विरोधी हैं जिसके वज़ह से कुछ लोग हमारी छवि ख़राब कर रहे हैं और मुझे परेशान कर रहे हैं। जितना उन लोगों का आरोप हैं वो सब ग़लत हैं और झूठ है। इसी तरह इससे पहले एक बार जाँच करा चुके हैं। ये हमारे विरोधी लोग हैं। जब हमें बदनाम करने में सफ़लता नहीं मिली तो। परेशान होकर हमारे ख़िलाफ़ विरोधी तरह-तरह हाथ कंडे अपना रहे हैं। हमारे ग्रामवासियों से बात कर सकते हैं। देखना हैं कि इसकी सच्चाई क्या है जिलाधिकारी द्वारा जाँच के बाद ही पता चल पायेगा। कौन सही हैं कौन ग़लत। वही ग्रामवासीयों का कहना है कि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो हम धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Top