बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में ट्रैफिक पुलिस का कारनामा देखकर आप हैरान जायेगे। बलिया जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक निजी स्कूल के शिक्षक मंगलदेव सिंह को पुलिस का चालान मिला है। यह चालान उन्हें सभ्ट बेल्ट न बांधने की वजह से भेजा गया है। खास बात ये हैं कि जिस नंबर को कार का नंबर बताकर चालान भेजा गया है वह बाइक का नंबर है।
बताया गया कि वह प्रतिदिन अपने घर से विद्यालय जाते है। ट्रैफिक पुलिस शहर में बैठे बैठे बाइक का चालान चार पहिया वाहन बताकर काट दिया। पुलिस ने UP-60 Y–2381 नंबर को कार का नंबर बताया है जबकि यह नंबर बाइक का नम्बर है। सीट बेल्ट बांधने दिखाकर 3500 रुपये ई चालान काटकर भेजा गया। जिस दिन बाइक का ई चालान काटा गया।30/11/2019 था उस दिन वह अध्यापक अपने घर थे। लेकिन गांव में बाइक है और शहर में ई चालान काटा जा रहा हैं। मंगलदेव सिंह ने यूपी ट्रैफिक पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मैं अपने घर था जिस दिन मेरे बाइक का चालान काटा गया। बताया कि वह दो महीने से शहर गए ही नहीं ऐसे में उनका चालान कैसे हो गया। उन्होंने इस मामले में पुलिस अधिकारियों से मिलने की बात कही है।