नरेश तोमर, उन्नाव की बेटी को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विशाल भारत संस्थान ने लमही में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान महिलाओं ने तय किया कि वह दिनभर उपवास रखेंगी और अपनी बेटियों को दरिन्दों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करेंगी।
इस दौरान पोस्टर पर लिखा गया कि हम देखते ही रह गये, एक बेटी जिन्दा जला दी गयी। दीदी हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिन्दा है। महिलाओं ने कहा कि दुष्कर्मियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए, इनके पक्ष में न तो मानवाधिकार आयोग को आना चाहिए और न ही इनकी दया याचिका पर सुनवाई होनी चाहिए। दुष्कर्मियों का किसी को समर्थन नहीं करना चाहिए, वकीलों को भी इनका केस नहीं लड़ना चाहिए।