अमित कुमार, बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के मनियर में बिन्दी का कारोबार होता है। यहां बनी बिन्दी देशभर में मशहूर हैं। जिले से लगभग 35 किलो मीटर दूरी पर बसे इस कसबे मनियर में बड़े पैमाने पर बिन्दी बनाने का काम होता है लेकिन इस कारोबार हो सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं मिलती।
इस छोटे कस्बे से दूर-दूर और अन्य प्रदेशों में जाने वाली बिन्दी महिलाओं के मात्थे पर चमकती है। महिलाओं के लिए बिन्दी अहम भूमिका भी निभाती है। विवाहित महिलाएं चाहे जितने गहने पहन ले लेकिन बिन्दी के बिना सभी गहने अधूरे रहते हैं। लेकिन बिन्दी के कारोबार में सरकारी मदद न मिलने से कारोबारी परेशान है। इन लोगों को कहना हैं कि सरकार तमाम योजनाएं चलाती हैं, लेकिन यहां के बिन्दी कारोबारियों के लिए कोई योजना नहीं बनायी गई जिससे वह महंगाई और मंदी की मार से उबर सके। यहां के कारोबारी अपने दम पर ही कारोबार कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि यदि सरकारी मदद मिले तो यहां के कारोबारियों और बिन्दी बनाने वाले कारीगरों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो।