You are here
Home > अन्य > उत्तर प्रदेश सरकार का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब- धर्मेन्द्र यादव

उत्तर प्रदेश सरकार का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब- धर्मेन्द्र यादव

Share This:

बदायूँ, समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने आज अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव के समय भाजपा नेताओं ने गन्ना किसानों के शत प्रतिशत भुगतान का वादा किया था, आज भाजपा सरकार के लगभग 3 वर्ष पूरे होने को आये हैं,यदु शुगर मिल के 105 करोड़ सहित पूरे प्रदेश में हज़ारो करोड़ रुपया गन्ना किसानों का बकाया है,केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें किसानों के उत्थान के लिये कोई ठोस कदम नही उठा पाई है,जिससे भाजपा नेताओं का किसान विरोधी चेहरा वेनकाब हो गया है।प्रदेश में जब जब सपा की सरकारें बने किसानों के कर्ज माफ किया गया,बीज,खाद व पानी आसानी से उपलब्ध कराया गया।देश की जी0डी0पी0 पर किये गया प्रश्न के उत्तर पर कहा कि जिस तरह से नोटबन्दी,जी0एस0टी0 जैसे काले कानून देश की जनता पर थोपे गए हैं उससे देश मे हर प्रकार का उद्योग व्यवसाय प्रभावित हुए हैं,केंद्र की भाजपा सरकार ने तरक्की व विकास के रास्ते मे अवरोध पैदा करने का कार्य किया है।2015 में नियमों में संशोधन के बाद आज देश की जी0डी0पी0 4.5% है यदि पुराने नियमों के आधार पर आंकलन किया जाता तो इसकी दर और भी कम दर्शायी जाती।भाजपा के नेता आंकड़ों की बाजीगरी में पारंगत हैं।वर्तमान समय मे देश व प्रदेश का किसान,नौजवान, व्यापारी,अल्पसंख्यक, दलित,शोषित सहित समाज का वर्ग बुरी तरह से त्रस्त है।हैदराबाद में बलात्कार के बाद कि गयी हत्या के सवाल पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा ऐसी घटनाएं दिल्ली,हैदराबाद सहित पूरे देश में हो रही हैं,अपराधी खुले आम घूम रहे हैं और भाजपा सरकारें विशेष कर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार 100 डायल का नाम 112 डायल करके अपनी ही पीठ थपथपाने का कार्य कर रही है।आने वाले समय मे देश व प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करने के लिये तैयार है।

Leave a Reply

Top