You are here
Home > अन्य > एसटीएफ बता कर करते थे लूट, पकड़े गए

एसटीएफ बता कर करते थे लूट, पकड़े गए

Share This:

आशु बसंल, बदायूँ। पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने लुटेरों के ऐसे गैंग को पकड़ा है जो हाई प्रोफाईल तकनीक से लैस था। चौंकाने वाली बात यह है कि इस गैंग के सभी सदस्य अनपढ़ हैं बस एक सदस्य 11वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है । पुलिस को इनके पास से जीपीएस ट्रेकिंग डिवाइस,जैमर,मोबाइल ट्रेकर,आठ कंपनी मेड पिस्टल,महंगे फोन,तीन लग्जरी कार,दो लूटे ट्रक और 2300 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद हुई है। एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने इस गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टीम को ₹15000 का इनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बदायूँ पुलिस के हत्थे चढ़ा यह गैंग कोई साधारण गैंग नही है।इस गैंग के आठ सदस्य और एक शराब तस्कर हरियाणा के जनपद मेवात के रहने वाले हैं जो अनपढ़ होने के बावजूद भी आधुनिक तकनीक से लैस हैं ।यह ट्रेकिंग से लेकर जैमिंग तक के सारे हथकंडे जानते हैं।इनको आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना बखूबी आता है।यह लुटेरे अबैध तरीके से तस्करी द्वारा भेजी जा रही शराब से भरे ट्रको को लूटते थे।जिससे यह अब तक पुलिस की नजर से बचे रहे।इन लुटेरों के शातिराना अंदाज़ का अंदाज़ा लगाना बड़ा ही मुश्किल है यह पहले ऑनलाइन शॉपिंग कर ट्रेकिंग डिवाइस खरीद लेते और उसके बाद शराब फैक्ट्री से अबैध रूप से तस्करी को ले जाई जा रही शराब से भरे ट्रक में चालाकी से जीपीएस डिवाइस लगा देते थे और ट्रेकिंग डिवाइस के सहारे ट्रक का पीछा अपनी लग्जरी कारों से करते थे इन शातिरों मोबाइलों में ट्रेकिंग के बहुत से साफ्टवेयर मौजूद हैं।इसके बाद ट्रक के आगे कारो को लगा कर उसको रोक लेते थे और खुद को एसटीएफ के जवान बता कर ट्रक को अगवा कर ठिकाने तक ले जाते थे और बाद में शराब लूट कर खुद ही ट्रक मालिक को फोन करके ट्रक के लावारिस हालात में खड़े होने की सूचना दे देते थे। चूंकि शराब अबैध होती थी इस लिए ट्रक मालिक शराब के लूटे जाने की शिकायत पुलिस से नही करता था।इस बार लुटेरों ने गलती कर दी अबैध शराब के ट्रक को तो लूटा लेकिन ट्रक लूटने का हंगामा हो गया और मुकद्दमा उझानी कोतवाली में दर्ज हो गया। जिस ट्रक को इन शादी में बदमाशों ने लूटा उसमें शराब की पेटियां गेहूं की बोरियों के बीच में छुपाकर रखी गई थी।पुलिस ने लुटेरों की तकनीक का ही इस्तेमाल करते हुए ट्रक को ट्रेस कर लिया और गैंग के 9 सदस्यों को 2350 पेटी शराब, 2 ट्रक ,ट्रेकिंग डिवाइस,हाई फाई मोबाईल,तीन लग्जरी कारों ,8कंट्री मेड पिस्टल के साथ पकड़ लिया ।
एसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लुटेरों ने बागपत से कोरेक्स कफ सिरप के भरे हुए ट्रक को लूटने की भी बात कबूल की है।इन सभी लुटेरों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जा रही है।साथ ही इनकी संपत्ति जब्त की जाएगी ।इनकी पूरी क्राइम फैक्ट्री को बेनकाब करने के लिए मुहिम अभी भी जारी है जिसमे लूटी गई शराब रखने से लेकर ट्रको के फैक्ट्री से निकलने तक की रेकी करने वाले और उनके ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने इस गैंग को पकड़ने वाली टीम को ₹15000 के इनाम देने की घोषणा की है
आशु बंसल,बदायूँ

Leave a Reply

Top