You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मंदिर मस्जिद पर राजनीतिक रोटियाँ सेंक रहे हैं लोग-डिप्टी सीएम।

मंदिर मस्जिद पर राजनीतिक रोटियाँ सेंक रहे हैं लोग-डिप्टी सीएम।

Share This:

आशु बंसल,बदायूँ। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बदायूँ पहुंचे जहां उन्होंने 3470 करोड़ की लागत से बने 127 मार्गो का का लोकार्पण/शिलान्यास किया। डिप्टी सीएम ने  कहा कि बीजेपी की सरकार से पहले यूपी में गड्डा युक्त सड़कें देने वाली सरकार थी लेकिन हमने हजारों किलोमीटर की सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी हैं।
अखिलेश यादव के बयान यूपी में सड़कों की हालत अच्छी नहीं है, पर  पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं अखिलेश यादव का बयान सुन रहा था उनसे कहना चाहता हूँ कि वे अगर अपना कार्यकाल याद करें तो उनको शर्मिंदगी आएगी। उन्होंने कहा के यूपी सरकार की एक योजना थी कि जो बच्चे टॉपर होंगे उनके घर तक की सड़क सरकार बनवाएगी उस योजना का नाम एपीजे अब्दुल कलाम सम्मान योजना रखा गया। टॉपर में बदायूँ का एक बच्चा भी था जब उससे सड़क बनवाने को पता पूछा गया तो उसने कहा कि मेरे घर तक पक्की सड़क है लेकिन मेरे स्कूल की सड़क कच्ची है। इस बात पर बहुत खुशी हुई और उसके स्कूल की सड़क बनवा दी गई लेकिन अब किसी बच्चे को स्कूल की सड़क बनवाने के लिये सिफारिश नहीं करना पड़ेगी अब यह निश्चय किया गया है कि जिस स्कूल का बच्चा टॉपर आएगा उस स्कूल की सड़क भी सरकार बनवाएगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि राम मंदिर निर्णय पर ओवैसी द्वारा लगातार की जा रही बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत निर्णय कर चुकी है कि मंदिर कहां बनाया जाना है और मस्जिद को जमीन कहाँ दी जानी है जो लोग राजनैतिक रोटियां सेकने का काम करते हैं उनको उनका काम करना है। विद्युत कर्मियों के पीएफ राशि घोटाले पर उन्होंने कहा कि राशि वापसी की एक प्रक्रिया होती है जो पूरी की जाएगी और इसमें दोषी चाहे जो हो बक्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Top