आशु बंसल, बदायूं। खुद को बदायूं के एसएसपी का बेटा बता कर पश्चिम बंगाल के खड़गपुर टाउन के एक व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस को रिपोर्ट प्रेषित की है।
एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के थाना खडगपुर टाउन यूनिक कुमार ने 17 अक्टूबर को थाना खडगपुर टाउन पश्चिम बंगाल में आईफोन/आईपैड की बुकिंग के नाम पर 26000/-रु0 ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। यूनिक कुमार के अनुसार ठगी करने वाला युवक अपने आप को बदायूं एसएसपी का बेटा बता रहा था। यूनिक कुमार ने एसएसपी से बदायूं से सम्पर्क कर पूरी जानकारी साझा की जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वाट/सर्विलांस टीम व सदर कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए ठग को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की जांच में बदायूं जिले के सदर कोतवाली के मोहल्ला जोगीपुरा का रहने वाला स्वेतांग शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राज नगर एक्सटेंशन जिला गाजियाबाद से बीफार्मा तृतीय वर्ष की पढाई कर रहा है। ठगी करने वाला आरोपी स्वेतांग शर्मा ने पहले भी फेक ऑनलाइन आईडी के माध्यम से आईफोन/आईपैड आदि की बुकिंग सम्बन्धी मैसेजस कर लोगो के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया था। एसएसपी ने बताया कि युवक अपने आपको मेरा बेटा बताकर ठगी करता था।