नरेश तोमर, जौनपुर जिले के मछलीशहर कस्बे के मड़ियाहूं तिराहा स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में शनिवार दोपहर को अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। बैंक में घुसे पांच बदमाशों ने 14.95 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गये। बदमाशों के जाने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
बैंक लूट की सूचना मिलने के बाद एसपी रवि शंकर छवि और एसपी ग्रामीण संजय राय कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज के अलावा आसपास लगे कैमरों की फुटेज भी खंगाली। फिलहाल बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। मौके पर पहुंचे एसपी ने घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दो बाइक पर सवार पांच बदमाश मछलीशहर कस्बे के मड़ियाहूं तिराहा स्थित एक्सिस बैंक पर पहुंचे। बदमाशों ने अपने चेहरे मास्क और हेलमेट लगाकर ढक रखे थे। बदमाश जब बैंक के गेट पर पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षागार्ड ने बैंक में घुस रहे बदमाशों से हेलमेट उतारने को कहा। इसी दौरान एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर सुरक्षागार्ड पर तान दी। बदमाश गार्ड को भी पिस्टल की नोंक पर धक्का देकर बैंक के अंदर ले गए और वहां मौजूद लोगों को हथियारों के बल पर धमका कर लूट की घटना को अंजाम दिया।