नरेश तोमर। सोशल मीडिया पर एक सेल्फी ने करीब तीन महीने से लापता छात्र को पुलिस ने ढूंढ निकाला, आगरा के थाना शमसाबाद क्षेत्र से लापता हुआ यह छात्र दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में मिला। बच्चे से मिलकर जहां माता पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं छात्र भी अपने माता पिता को सामने देख उनसे लिपट गया।
जानकारी के अनुसार थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव भनपुरा का रहने वाला शिवम पुत्र मुकेश बीती 4 अगस्त को घर से अचानक लापता हो गया था। शिवम कक्षा 10 में पढ़ता है। उसके लापता होने पर पुलिस और परिजनों ने उसकी सभी जगह तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। दो दिन पहले गांव के ही एक युवक जो शिवम का दोस्त था उसने एक वीडियो बनाकर टिकटॉक पर शेयर की।
यह वीडियो शिवम ने भी लाइक की और उसने अपनी एक सेल्फी पोस्ट की। यह पोस्ट जब शिवम के दोस्त ने देखी तो उसने इसकी जानकारी तुरंत उसके परिजनों को दी। शिवम ने जो सेल्फी पोस्ट की थी उसके पीछे एक एड्रेस भी आ रहा था। परिजनों ने यह फोटो पुलिस को दिखायी। जिसके बाद पुलिस ने फोटो में दिख रहे एड्रेस को गूगल के द्वारा सर्च किया तो पता चला कि यह स्थान दिल्ली के पहाड़गंज में हैं। एड्रेस पता चलने पर पुलिस परिजनों को साथ लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई। जहां स्थानीय पुलिस की मदद से पुलिस ने शिवम को एक मिठाई की दुकान से ढूंढ निकाला। शिवम ने पुलिस को बताया कि वह डांस सीखने के लिए घर से बिना बताए आ गया था। पहाड़गंज के पास एक मिठाई की दुकान पर नौकरी शुरू की और एक डांस एकेडमी में डांस सीखने के लिए गया। वहां मोबाइल से सेल्फी ली जिसे उसने पोस्ट किया था।