बागपत सांसद ने किया कंडेरा गांव का दौरा, नदी पर बन रहे पुल का किया निरीक्षण
नरेश तोमर, भारत सरकार में पूर्व केंद्र मंत्री और वर्तमान में बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह द्वारा गांव कंडेरा का भ्रमण किया गया। इस दौरान सांसद द्वारा गांव के पास बह रही कृष्णा नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया गया। यह पुल चौगामाक्षेत्र के गांवों को जोड़ने का कार्य करेगा। इस पुल के इस पुल के बनने के बाद दोघट गांव टीकरी, पुषार, गागडौली,सुजती ,निरपडा आदि गांव कंडेरा से जुड़ जाएंगे
बताया गया कि इस पुल के निर्माण का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। पुल के निर्माण का अंतिम चरण का कार्य चल रहा है। इस दौरान सांसद ने वहां उपस्थित अधिकारियों को जल्द से जल्द पुल का निर्माण कार्य पूरा करानकर काम खत्म कराने की बात कही। साथ ही सांसद ने गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। वहां पर अस्पताल में बहुत सारी खामियों को देखकर उन्हें दुरूस्त करने के लिए कहा। मौके पर डिस्पेंसरी की सुविधा ठीक नहीं मिली, ग्रामीणों ने बताया डॉक्टर समय से नहीं आते हैं। यह अस्पताल आसपास के गांव से जो लोग बीमार है वह भी यहां दिखाने के लिए आते हैं।
गांव कंडेरा के अस्पताल की स्थिति देखकर सांसद सतपाल ने चीफ मेडिकल अधिकारी बागपत फटकार लगाई। उन्होंने फोन पर कहा कि जल्द से जल्द जो अस्पताल में खामियां है उसको दुरुस्त करने का कार्य कराये। गांव के लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही बड़ौत में एक ओर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। यह भर्ती आर्मी की हो सकती है। अन्य प्राइवेट सेक्टर से भी प्लेसमेंट का कार्य आने वाले दिनों में करेंगे ताकि बागपत के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी लग सके। गांव कंडेरा में किस तरह का विकास होना चाहिए इस पर भी सांसद सतपाल ने गांव के लोगों से चर्चा की। इस दौरान सुभाष पहलवान हिंद केसरी वेदपाल जिला अध्यक्ष बीजेपी हरिंदर तोमर उर्फ मुन्ना वर्तमान प्रधान चंद्रपाल विक्रम पाल पूर्व प्रधान जितेंद्र तोमर अभिषेक उर्फ दीपू राजीव तोमर बिजेंदर तोमर पंकज तोमर रविंदर मास्टर जी नरेश पाल मास्टर जी अरविंद अनुराग समेत मोनू प्रमुख सहित गाँवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।