You are here
Home > slider > पटाखों को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद

पटाखों को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद

Share This:

पटाखों को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद
नरेश तोमर
, ​हरिद्वार जिले के रुड़की में लिब्बारेहड़ी क्षेत्र में दिवाली की रात पटाखों को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया। पथराव में तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला। गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

  • जानकारी के अनुसार देर रात पटाखें छोड़ने को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच कहासुनी हो गई।
  • देखते ही देखते यह कहासुनी का विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर पथराव किया गया।
  • देर रात सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला।
  • कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान के मुताबिक मामला दो समुदायों के बीच का होने से गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए रात में गांव में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।
  • पुलिस अधिकारियों ने दोनों ही पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
  • इस मामले में एक पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मारपीट व बलवे की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Top