You are here
Home > breaking news > आज पूरी हो सकती है राम मन्दिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई

आज पूरी हो सकती है राम मन्दिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई

अयोध्या विवाद पर सुनवाई 10 जनवरी को, 6 या 7 जनवरी को जजों के नाम का ऐलान होगा

Share This:

आज पूरी हो सकती है राम मन्दिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई
नरेश तोमर, राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में बुधवार शाम को सुनवाई पूरी हो सकती है। सुनवाई के 40वें दिन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि अब बहुत हो गया, इस मामले में सुनवाई आज ही पूरी होगी। उन्होंने कहा कि रोजाना सुनवाई का बुधवार को शाम पांच बजे समापन हो जाएगा।

  • आपको बता दें कि मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने इसके संकेत देते हुए कहा था कि 70 साल पुराने विवाद पर बहस बुधवार को समाप्त हो जाएगी।
  • सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को 39वें दिन की सुनवाई के दौरान संकेत दिया कि अयोध्या में राम जन्मभूमि मामले की सुनवाई बुधवार को पूरी कर ली जाएगी।
  • पहले यह सुनवाई गुरुवार 17 अक्तूबर तक होनी थी।
  • मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने हिंदू पक्ष के वकील सीएस वैद्यनाथन से कहा कि एक घंटा उन्हें मिलेगा और एक घंटा मुस्लिम पक्ष को दिया जाएगा।
  • भोजनावाकाश के बाद की सुनवाई में 45-45 मिनट शेष पांच पक्षों को दिए जाएंगे।
  • भोजनावकाश के बाद तीन घंटे पांच बजे तक सुनवाई होगी।
  • मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि ये तीन घंटे का समय पक्षकार आपस में बांट लें। इससे ज्यादा उन्हें नहीं सुना जाएगा।

Leave a Reply

Top