You are here
Home > breaking news > पुलिस और ग्रामीणों के बीच पत्थरबाजी-फायरिंग

पुलिस और ग्रामीणों के बीच पत्थरबाजी-फायरिंग

Share This:

पुलिस और ग्रामीणों के बीच पत्थरबाजी-फायरिंग
न्यूज डेस्क। बुधवार को पंजाब के बठिंडा से लगी हरियाणा सीमा पर हरियाणा के सिरसा के गांव देसूजोधा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान मौके पर पत्थरबाजी और फायरिंग भी हुई। इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि चार पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पुलिस गांव में नशा तस्करी के मामले में आरोपी कुलविंदर सिंह को पकड़ने गई थी। पंजाब पुलिस की सीआईए वन की टीम जब गांव में पहुंची तब ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें एक एएसआई समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर जब पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी कारवाई की तो पुलिस की गोली से एक व्यक्ति घायल हो गया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल आरोपी नशा तस्कर के चाचा जग्गा सिंह की मौत हो गई। जबकि घायल पुलिस कर्मियों को मैक्स अस्पताल बठिंडा में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Leave a Reply

Top