You are here
Home > राज्य > दिल्ली > प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई देशों के नेता

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई देशों के नेता

Share This:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। प्रधानमंत्री का शपथग्रहण समारोह 30 मई की शाम 7 बजे होगा। इस समारोह में बिम्सटेक समेत आठ देशों के नेता शामिल होंगे। बिम्सटेक में भारत के अलावा भूटान, श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश शामिल हैं। इस शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और मॉरिशस के पीएम को भी न्योता भेजा गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस समय तीन देशों की यात्रा पर हैं। विदेश दौरे पर होने के कारण उनका इस शपथग्रहण समारोह में शामिल होना संभव नहीं दिख रहा है। इस बार पाकिस्तान को निमंत्रण नहीं भेजा गया है। नरेंद्र मोदी ने 2014 में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित सार्क के नेताओं को बुलाया था। पाकिस्तान को निमंत्रण न देने से माना जा रहा है कि एनडीए सरकार दूसरे कार्यकाल में पाकिस्तान से दूरी बनाए रखेगी।

Leave a Reply

Top