You are here
Home > अन्य > पूर्व राज्य मंत्री और उनके भाई निकले प्रदेश में इस जिले के सबसे बड़े भूमाफिया,जल्द होंगे गिरफ्तार

पूर्व राज्य मंत्री और उनके भाई निकले प्रदेश में इस जिले के सबसे बड़े भूमाफिया,जल्द होंगे गिरफ्तार

Share This:

यू पी के बलिया जनपद के सदर तहसील के टॉप 11 भू माफियाओं की सूची जारी होते ही जनपद की राजनीति गरमा गयी है । आज जारी सूची में पूर्व राजस्व मंत्री अम्बिका चौधरी और इनके दोनो भाइयो रमेश चौधरी और दिनेश चौधरी को सूची में 5 वे नम्बर के भू माफिया दर्शाया गया है और इनके कब्जे में पंचायत भवन, पशु चिकित्सालय आदि की भूमि पर कब्जा करने से सरकार को 21 लाख 90 हजार रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया गया है । बता दे कि श्री चौधरी पिछली अखिलेश यादव सरकार में राजस्व मंत्री रहते हुए फेफना के वर्तमान पिकेट चौराहे वाली अपनी जमीन के बदले तत्कालीन जिलाधिकारी बलिया से पंचायत भवन और पशु चिकित्सालय ,पुलिस चौकी की खाली जमीन को बदलेन में लिया था , ऐसा पूर्व मंत्री श्री चौधरी का कहना है । पिछले लगभग दो माह पहले ही इस जमीन प्रकरण में जिला प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ नापी की थी । वर्तमान में श्री चौधरी ने इस प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा स्थगन आदेश प्राप्त किया गया है , इस लिये फिलहाल प्रशासन लिस्ट में नाम निकालने के अलावा और कुछ करने की स्थिति में नही है । इस सूची के प्रकाशन से जनपद की राजनीति जरूर गरमा जाएगी ।
    आज जारी सूची के 11 लोगो में पहले नम्बर पर राजेश कुमार सिंह पुत्र राम चरित्तर सिंह निवासी नेवरी सा बिगही तहसील बलिया का नाम है । इनके ऊपर शहर की छोटकी मठिया के राम लक्ष्मण व जानकी मंदिर की जमीन को कब्जा करके 1 करोड़ 66 लाख 56 हजार की क्षति करने का आरोप लगा है और थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है ।
सूची में दूसरे नम्बर पर पारस नाथ राय पुत्र दीनानाथ राय निवासी भरौली , प्रबन्धक स्वामी सहजानन्द इंटर कालेज भरौली का नाम है । इनके ऊपर नवीन परती की कृषि योग्य भूमि पर अवैध कब्जा करके 33 लाख 29 हजार रुपये की सरकारी क्षति का नरही थाने पर एफआईआर दर्ज करा दिया गया है ।
तीसरे नम्बर पर छबीला चौहान पुत्र राम नरेश चौहान निवासी नारायणपुर तहसील बलिया के ऊपर नवीन परती की कृषि योग्य भूमि पर अवैध कब्जा करके 74 लाख 69 हजार रुपये के राजस्व क्षति का अनुमान किया गया है । इनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया गया है , इस लिये इनके खिलाफ न्यायालय के निर्णय के उपरान्त एफआईआर दर्ज कराया जाएगा ।
चौथे नम्बर पर गणपति पुत्र सुबोध मिश्र निवासी कंशोपुर तहसील बलिया का नाम है । इनके ऊपर 1 करोड़ 95 लाख 6 हजार की राजस्व क्षति का आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली बलिया में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है ,

पांचवे नम्बर पर पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी और दो भाइयों का नाम है ,छठवें नम्बर पर जगदेव पुत्र राम दहिन निवासी कंशोपुर तहसील बलिया का नाम है । इनके द्वारा 3 करोड़ 34 लाख 85 हजार रुपये के राजस्व क्षति किये जाने का नरही थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है ।
सातवे नम्बर पर झोरी पुत्र जाश निवासी कंशोपुर तहसील बलिया का नाम है । इनके ऊपर 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार रुपये के सरकारी राजस्व की क्षति करने का नरही थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है,आठवें नम्बर पर भी कंशोपुर के ही भंडारी पुत्र दमरी और शामा पुत्र रघुनंदन का नाम है । इन लोगो के ऊपर 2 करोड़ 39 लाख 44 हजार रुपये के सरकारी राजस्व की क्षति का नरही थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है ।
नवे नम्बर पर सुरेश सिंह पुत्र स्व मातादीन सिंह व संजय सिंह पुत्र सुरेश सिंह गड़वार बलिया का नाम है । इनके ऊपर 12 लाख 83 हजार रुपये के सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाने का गड़वार थाने में एफआईआर दर्ज हो गयी है ,दशवे नम्बर पर शत्रुघ्न वर्मा पुत्र अज्ञात निवासी अगरसंडा का नाम है ।इनके खिलाफ 26 लाख 98 हजार रुपये के सरकारी राजस्व की क्षति करने का फेफना थाने में एफआईआर दर्ज हो गयी है ,ग्यारहवें नम्बर पर भैया अजित सिंह पुत्र परमेश्वर सिंह निवासी सागरपाली बलिया का नाम है । इनके विरुद्ध थाना कोतवाली बलिया में 72 लाख 80 हजार रुपये के सरकारी राजस्व की क्षति करने का एफआईआर दर्ज करा दिया गया है ।

Leave a Reply

Top