गोरखपुर में उप लोक सभा चुनाव को लेकर आज सुभ 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया सुरु हो गई, और ये शाम 5 बजे तक लोग अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे, इसको लेकर सभी बुथो पर सुरक्षा के पुक्ता इंतजाम किये गए है, क्या कुछ यहा के हालात है, किस तरह की सुरक्षा है आएये हम आपको उस्ससे रूबरू करते हैं
गोरखपुर में टोटल वोटरों की सख्या की बात करे तो, 1949178, जिसमे पुरुष की संख्या 1072003 और महिला की 877018
किस विधान सभा में कितने वोटर–गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा (कुल मतदाता – 398306/पुरूष -219045/ स्त्री -179238/अन्य-23/मतदेय स्थल-430/मतदान केंद्र-145)
सहजनवां विधानसभा (कुल मतदाता -357574 /पुरूष -197960/ स्त्री -159596/अन्य-18/मतदेय स्थल -405/मतदान केंद्र-291)
पिपराइच विधानसभा (कुल मतदाता – 391613/पुरूष -216544/ स्त्री -175034/अन्य-35/मतदेय स्थल-413/मतदान केंद्र-225)
विधानसभा कैंपियरगंज क्षेत्र (कुल मतदाता -367518 /पुरूष -201552/ स्त्री -165945/अन्य-21/मतदेय स्थल-413/मतदान केंद्र-223)
गोरखपुर शहर विधानसभा (कुल मतदाता – 434167/पुरूष -236902/ स्त्री -197205/अन्य-60/मतदेय स्थल-480/मतदान केंद्र -83)
इस चुनाव को संपन कराने के लिए 156 जोनल व् सेक्टर मजिस्ट्रेट 970 मतदेय स्थल और 2141 बूथ बनाये गए है, साथ ही सुरक्षा को लेकर 6 – ड्रोन कैमरे, 14 इंस्पेक्टर, 313 सब इन्पेक्टर, 250 एसआई यूटी, २६६ मुख्य आरक्षी, 2600 सिपाही, 5600 होमगार्ड के साथ 33 कम्पनी अर्धसैनिक बल और 10 सीओ तैनात रहेंगे |