केंद्र और प्रदेश सरकार एक तरफ जहां सबका साथ सबका विकास का दावा करती है और गरीब व कमजोर लोगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने का प्रयास कर रही है वहीं एक मामला सामने आया है जिसमें गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को प्रदेश सरकार के जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर गुर्जर सत्ता का रौब दिखाकर वहां से निकालने की धमकी दे रहे है।
दरअसल मेरठ के नौचंदी मेला ग्राउंड में एक गरीब व बेसहारा औरत पिछले 20 वर्षों से अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ रह रही है और मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पाल रही है। महिला का आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर गुजर ने उनके और उनकी गर्भवती बेटी के साथ मारपीट व गाली गलौज कर के उन्हें वहां से भाग जाने को कहा। वहीं महिला का यह भी आरोप है की उन्हें हथियारों के बल पर भी रात को डराया और धमकाया जाता है।
वहीं जब हमने कुछ स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को यहां पर एक सभा होने वाली है जिसके लिए इस बेसहारा गरीब औरत को यहां से धमका कर भगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया की यहां पर कुछ बसें खड़ी की जाती हैं और यह औरत उनकी देखभाल करती है जिसके बदले बस मालिक उसे कुछ पैसे दे देते हैं जिससे इस महिला को अपना जीवन गुजारने में कुछ मदद मिल जाती है।
वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर ने महिला पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने और वाहनों की अवैध पार्किंग करवा कर उनसे वसूली करने का आरोप लगाया है।
प्रदीप शर्मा
मेरठ