जौनपुर शिक्षामित्रों द्वारा आज अपने समायोजन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी के खिलाफ शिक्षामित्रों ने शहर में जुलूस निकालकर सांसद के पी सिंह के कार्यालय का घेराव किया इस दौरान शिक्षामित्रों द्वारा सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए शिक्षामित्रों की मांग है कि उनको समायोजित किया जाए इससे पूर्व भी कई बार शिक्षामित्रों को प्रदेश सरकार समायोजित करने की बात कर चुकी है लेकिन आज तक उस पर कोई ठोस अमल नहीं हो सका है। जिसको लेकर आज फिर शिक्षामित्रों ने रैली निकालकर सांसद ऑफिस का घेराव करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मामले में मुख्यमंत्री से वार्ता की गई थी और आश्वासन भी मिला था लेकिन सिर्फ टेट पास ही शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जा रहा है इस कारण हो शिक्षामित्र अवसाद की स्थिति में है।
शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष संदीप यादव ने कहा पूरे प्रदेश में एक साथ धरना प्रदर्शन करके संसद का घेराव कर रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में कहा था कि शिक्षामित्रों की जिम्मेदारी अब हमारी है। प्रधानमन्त्री ने कहा था की तीन महीने में शिक्षा को समायोजन करके मान सम्मान वापस करने का काम किया जाएगा। पर अभी तक वादा पूरा नहीं किया गया है जिसे कारण हम जौनपुर के सांसद कृष्ण प्रताप सिंह के कार्यालय का घेराव करेंगे साथ ही हमारा एक प्रतिनिधिमंडल बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपे का और उन्हें याद दिलाएगा कि आपने कहा था कि शिक्षामित्रों की जिम्मेदारी अब हमारी है। संदीप यादव ने कहा कि इस समय लोकसभा सत्र चल रहा है और हम लोग सांसद जी को याद दिला कर शिक्षामित्रों के समायोजन करने के वादे को पूरा करने की मांग करेंगे। इसी कारण आज हम लोग उनका घेराव करके उन्हें याद दिलाने की कार्य करेंगे।
अभिषेक पांडेय
जौनपुर