अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सेकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला, संजली के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, एएमयू केंटीन से लेकर बॉबे सय्यद गेट तक मार्च कर के सरकार को चेतावनी दी, बलात्कारी लोग आज़ाद घूमते रहेंगे तो देश की लड़कियां किस तरह सुरक्षित रहेंगी, सरकार को चाहिए की क़ानून बनाने के साथ साथ उसका इम्प्लीमेंट करना भी ज़रूरी है, बलदकारियों को मौत की सज़ा होनी चाहिए तभी बलात्कारियों पर अंकुश लग पायेगा। वहीं नसीरुद्दीन शाह के बयान का समर्थन करते हुए अनसिक्योर होने की बात कही।
अलीगढ़ में एएमयू के सेकड़ों छात्र-छात्रायें सड़क पर उतर आए हैं, मोदी और योगी सरकार समेत आरएसएस के खिलाफ अपनी आवाज़ को बुलंद करते हुए कहा की सरकार का ही नारा था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बिल्कुल ग़लत साबित हो रहा है, आज के इस दौर में लड़किया अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं सरकार को चाहिये की बलात्कारियों को सिर्फ़ मौत की सज़ा होनी चाहिए, तभी मुल्क के हालात बदल पाएंगे, फ़िल्म एक्टर नसीरुद्दीन शाह का बयान एक दम सही साबित हो रहा है, अब हमको भी घर से निकलने में डर लगने लगा है, अकेले कहीं जाने में ये डर लगता है, कहीं कोई अपनी हवस का शिकार न बना ले, वही यूजीसी परीक्षा में नक़ाब को लेकर मुस्लिम छात्रा को परीक्षा देने से रोक दिया गया, इस माहौल में किस तरह जी सकतें हैं, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र हमेशा से बेइंसाफ़ी के ख़िलाफ़ खड़ा रहता है, कोई भी बेइंसाफ़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, हम लोग अगर आगे नहीं आएंगे तो कौन आगे आएगा, हम इस देश के नागरिक के साथ साथ इस देश का फ्यूचर भी हैं।
अजय कुमार
अलीगढ