उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के सहतवार के एक दिनेश सिंह समाजसेवी ने संस्था द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमे 101 जोड़ों की शादी कराई गई । सहतवार कस्बे के चैनराम बाबा के मंदिर में विवाह को देखने हज़ारों लोंगो का सैलाब उमड़ पड़ा इस शादी में वर वधु पारिवारिक जीवन में उपयोग के सारे सामान उपहार स्वरुप दिए गए।
देश में किसी भी माँ बाप के लिए बेटी की शादी करना जितनी खुशी की बात होती है उतनी ही आर्थिक तंगी बड़ी समस्या भी बन जाती है । ऐसे में बलिया जनपद के सहतवार कसबे के चैनराम बाबा के मंदिर में एक सामाजिक संस्था द्वारा 101 जोड़ो की शादी पूरे विधि विधान से कराई गई। सामूहिक विवाह के आयोजक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया की पिछले वर्ष भी उनकी संस्था द्वारा 51 जोड़ों की शादी कराई गई थी ।
सामूहिक विवाह में आयोजकों को द्वारा सभी जोड़ो को नए जीवन की शुरआत करने के लिए उपहार सवरूप कई सामान दिए गए जिनमे सबसे ख़ास रूप से सोने चांदी के आभूषण के साथ फ्रिज कूलर सोफे गद्दे दिए गए । दिनेश प्रताप सिंह कहा की कन्या दान सबसे बड़ा दान है और समाज का हर वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए आगे आने लगे तो सबके जीवन में खुशहाली आ जाएगी।