You are here
Home > अन्य > कमल नाथ शपथ ग्रहण समारोह: नही पहुंचे महागठबंधन के दो दिग्गज नेता

कमल नाथ शपथ ग्रहण समारोह: नही पहुंचे महागठबंधन के दो दिग्गज नेता

Kamal Nath swearing-in ceremony: Two legendary leaders of the mahagatbandhan did not arrive

Share This:

कमल नाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर एनडीए घटक दलों के नेता समेत दूसरे गैर.बीजेपी दलों के नेता भी मौजूद रहे. एनसीपीनेता शरद पवारए राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी भी शपथ ग्रहणसमारोह में पहुंचे. राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस को समर्थन तो दे दिया. लेकिन वह तीनों राज्यों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं ले रही हैं.इतना नहीं बल्कि यूपी से कोई भी नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगा.ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मायावतीऔर अखिलेश यादव विपक्षी एकता को झटका देने की तैयारी में हैं? निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कमलनाथ के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल पहुंच गए हैं, वो यहां मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ के शपथ ग्रहणसमारोह का हिस्सा बनेंगे. राहुल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत फारूकअब्दुल्ला और शरद यादव भी यहां पहुंचे. शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा व्यवस्था में करीब 1000 जवान तैनात किए गए हैं.  
बता दें, सोमवार सुबह गहलोत के शपथ ग्रहण समारोह में कई विपक्षी दलों के नेता पहुंचे थे. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) के नेता एन चंद्रबाबू नायडू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, द्रमुक नेता एमके स्टालिन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी, राजद नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी शामिल हुए. 

एलएसजी की टीम ने भी दो दिन से राजधानी में डेरा डाला हुआ है। यहां पहले से बने पांच हेलीपेड का उपयोग भी किया जाएगा। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान हेलीपेड बनाए गए थे। कलेक्टर सुदाम खाड़े रविवार को अन्य अधिकारियों के साथ जंबूरी मैदान पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। 

Leave a Reply

Top