जौनपुर बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज पुलिया के पश्चिम गुरुवार रात्रि बैगनआर खाई में पलट जाने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो सवार अन्य दो लोगों की गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ घायलों को बेहतर उपचार हेतु चिकित्सकों ने वाराणसी रिफर कर दिया।
बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचन्दपट्टी गाँव निवासी 27 वर्षीय अमरनाथ यादव, गुड्डू यादव, राजेश यादव दीपू यादव दिन में किसी बीमार रिस्तेदार को देखने वाराणसी गए थे। रिस्तेदार को देखकर रात्रि में ही वापस जौनपुर आ गए। रात्रि करीब 12 बजे अलीगंज सकरी पुलिया पार कर बक्शा थाना क्षेत्र में कालीचाबाद समीप पहुंचे थे कि वैगनआर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार यादव पुलिस टीम के साथ पहुँच बैगनआर से निकाल घायल चारों को वाहनों से जिलाअस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने चालक अमरनाथ यादव व गुड्डू यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल राजेश यादव व दीपू यादव को बेहतर उपचार हेतु वाराणसी रिफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पीडब्लूडी विभाग द्वारा पुलिया ठीक नहीं कराया गया है। जिस कारण आए दिन यहां घटनाएं होती रहती है सकरी पुलिया होने के कारण गाड़ी पलटी जिससे लोगों की मौत हो गई सड़के इतनी खराब है कि इस पर चलना मुश्किल है पी डब्लू डी विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई।
अभिषेक पांडेय जौनपुर
हिंद न्यूज़ टीवी