जैसे-जैसे गन्नों का सीजन वेस्ट यूपी में शुरू होता है वैसे ही गन्नों से भरे वाहनों के एक्सीडेंट का भी दौर शुरू हो जाता है. मेरठ में एक दूसरा एक्सीडेंट हुआ जिसमें दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली जिस में गन्ना भरा हुआ था उनसे टकरा कर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र में दो युवक आज अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से काम के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में ही गन्नों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. कन्नू का सीजन शुरू हैं सड़कों पर गन्नों से भरे वाहन देखने को मिल जाते हैं. उसके बाद खुलेआम इनकी गुंडागर्दी दिखती है और किसी से भी इस तरह से गन्ने से भरे वाहन कतई डरते नहीं दिखते आज भी एक स्कूल में और दूसरा यह एक्सीडेंट इस बात का गवाह है कि इस तरह के वाहनों पर कोई नकेल ना तो यातायात पुलिस की तरफ से ना पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई की जाती है के इन वाहनों के बाहर गन्ना ना निकले वाहनों से बाहर गन्ना निकला रहता है जिससे एक्सीडेंट होते हैं इन पर नकेल कसने चाहिए ताकि सड़कों पर यह घूमती हुई मौत की चपेट में कोई और ना आय ।
प्रदीप शर्मा
मेरठ