मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दबिश देकर अपराधी को गिरफ्तार करने आई दिल्ली पुलिस को आरोपी के परिवारजनों ने बंधक बना लिया । इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस की बंधक बनाकर पिटाई भी की गई। किसी तरह घटना की सूचना थाना पुलिस को मिली तो उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस को बंधक मुक्त कराया ।
वी ओ – मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के मंढीयाई गांव का है जहां दिल्ली पुलिस की टीम एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आई थी। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी और आरोपी को पकड़ भी लिया। आरोपी को पुलिस हिरासत में देख उसके परिजन भड़क गए और उन्होंने दिल्ली पुलिस पर हमला कर दिया। दिल्ली पुलिस को आरोपी के परिजनों ने बंधक बनाकर पिटाई भी की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में थाना पुलिस भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस को बंधक मुक्त कराकर थाने ले आई। वहीं आरोपी के परिजनों का आरोप है की पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और पुलिस की मारपीट में कुछ महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई ।
वहीं जब मेरठ एसपी देहात से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था दिल्ली पुलिस को आरोपी के परिजनों ने बंधक बनाया था और मेरठ पुलिस उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर ले आई । साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । सवाल यह उठता है। कि कानून व्यवस्था का पालन कराने वाली पुलिस ही अगर इस तरह पिटेगी तो फिर जनता में पुलिस का खौफ किस तरह रह पाएगा और कैसे क़ायम रह पाएगा पुलिस का इक़बाल ।
प्रदीप शर्मा
मेरठ