यूपी के रामपुर में समाजवादी पार्टी की कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान ने रामपुर में विकास करा कर रामपुर की तस्वीर तो भले ही बदल दी हो मगर रामपुर में बेरोजगारी आज भी बरकरार है इस बेरोजगारी के चलते लोग परेशान हैं निराश हैं क्योंकि रामपुर जिले में कोई फैक्ट्री नहीं है किसी तरह का कोई काम नहीं है। इसलिए मजबूरी में बेरोजगार लोग ज़री यानी साड़ियों पर कड़ाई कर अपनी जीविका चला रहा है। इस बेरोजगारी में कम पैसों में ही भले ही साड़ियों पर कढ़ाई कर आज भी महिलाएं और पुरुष दो वक्त का खाना जुटा रहे हैं। मगर सरकार वोट लेकर इन्हें नही देखती है।
रोजगार दिलाने के लिए रामपुर के कारचोब कारीगरों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से रोज़गार दिलाने की गुहार लगाई है। कारचोब कारीगर मजबूरी में साड़ियों पर कड़ाई कर अपनी जीविका भले ही चला रहे हो पर कभी-कभी दो वक्त का खाना भी जुटाना इनके लिए बमुश्किल पड़ जाता है इसी को देखते हुए रामपुर जिले के कारचोब कारीगरों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्रियों प्रधानमंत्री को पत्र देकर रोजगार दिलाने की मांग की है।
अभिषेक शर्मा रामपुर
हिंद न्यूज़ टीवी
हिंद न्यूज़ टीवी