You are here
Home > breaking news > नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा ।

नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा ।

नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा ।b

Share This:

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के सिटी कोतवाली छेत्र के मोदीनगर रोड पर उस समय हड़कमप मच गया जब पुलिस ने एक नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा । पुलिस ने मौके से  भारी मात्रा में लाखों की नकली खाद,व डाई  बनाते हुए रंगे हातों 4 लोगों को पकड़ा है  । वहां मौजूद चारों मजदूर,नमक ,गेरू,रंग  आदि से नकली खाद व डाई  बना रहे थे । पुलिस ने सैकड़ों ब्रांडेड कंपनी के खाद व पोटाश के रैपर भी बरामद किया है वहीं  फैक्ट्री मालिक रमन कसना पुलिस को देख  मोके से फरार हो गया ।
किसान अपनी जमीन से अच्छी फसल तैयार करने के लिए दिन रात मेहनत करके उम्मीद करता है कि उसकी फसल अच्छी होगी और उसे बेचकर अपने परिवार को  खुशहाल चलाएगा लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर नकली खाद बनाते हुए चार लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है पुलिस ने लाखों रुपए के नकली खाद के कट्टे खाद बनाने का उपकरण बरामद किये  है हापुड  के मोदीनगर रोड जंगल में ज्योति ऑर्गेनिक केमिकल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से एक फेक्ट्री  है जो काफी सालों से चल रही थी इस फैक्ट्री  में आलू,गेहूं आदि की फसल में डालने वाली खाद यूरिया,डीएपी को बदरपुर और कलर मिलाकर  तैयार कर रहे थे सिटी कोतवाली पुलिस ने छापा मार कर भारी मात्रा में नमक बदरपुर सहित नकली खाद को बना रहे 4 लोगों को हिरासत में लिया बताया जा रहा है के फैक्ट्री  का मालिक रमन सिंह कसाना पुलिस को देख  मौके से फरार हो गया पुलिस ने खाद बनाने के उपकरण रंग,नमक,बदरपुर,व चेन्नई की मशहूर कंपनी के खाली कट्टे बरामद किये है।
सुनील गिरी हापुड़
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top